फ्यूचर ऑफ़ Digital Marketing

आज , इस आर्टिकल में हम आपको ये बताएंगे की डिजिटल मार्केटिंग आपके फ्यूचर में कैसे बदलाव कर सकती है या आसान शब्दों में “The future of digital marketing”

बदलते वक़्त में बदलता डिजिटल मार्केटिंग हर किसी के लिए और बेहतर होता जा रहा है. सोशल मीडिया और मोबाइल्स ने अपने ग्राहकों से जुड़ने का स्वरुप काफी बदल गया है, मौजूदा tools की सहायता से आज हम बेहतर एनालिटिक्स हैं और उस data से अपने मार्कटिंग विज्ञापनों को ज़्यादा प्रभावी बना सकते हैं|

The future of digital marketing

बीते कुछ महीनो में हर एक internet based platform ऐसे changes कर रहा है कि पूरी SEO industry ही हिल गयी है| उदाहरण के लिए Google,  Search Engine Generative Experience के ऊपर काम कर रहा है शायद अपने अभी भी इसके बारे में सुना भी न हो|  SEO field ही ऐसी है की अगर आप अपडेट नहीं रहेंगे तो कहीं के नहीं रहेंगे. अब ये क्योंकि, क्या वजह थी हम इसके बारे में ज़्यादा नहीं जाएंगे क्योंकि आर्टिकल लम्बा हो जाएगा, और हम जानते हैं काफी लोग आराम से सीखना चाहते हैं लेकिन जब आप ये article ( “The future of digital marketing”  ) ख़तम करेंगे तो आपके पास कुछ ऐसी जानकारी होगी जो आप माइंड सेट ही बदल देगी.. तो ये जानकारी उन लोगों के नाम जो किसी वजस से अपडेट नहीं रह पाए.

अगर आप भी Digital Marketing में अपना फ्यूचर बनाना चाहते है तो इन 5 स्किल्स को सीख लीजिये|

1) Search Engine Optimisation :

The future of digital marketing

ये एक skill है जो आपको सीखाती है की आप websites को search engine यानी Google पर रैंक कैसे करा सकते है एक website को रैंक कराने के लिए कुछ फैक्टर्स मटर करते है जैसे की On Page Optimisation , लिंक बिल्डिंग आदि|

2) Content marketing :

ये एक ऐसी स्किल है जिसमे आपकी राइटिंग स्कील्स बहुत मैटर करती है. इसके साथ साथ आपके सोचना का तरीका और आपका point of view ,की आप एक सिचुएशन को किस किस तरीके से देख सकते है और उस सिच्युएशन को कैसे डील कर सकते है |

3) Facebook Ads :
इसमें आप एड्स रन कैसे करते है ये सीखते है | इसके साथ साथ टारगेट ऑडियंस, टाइप्स ऑफ़ एड्स , और ad फटीग क्या होता है ये भी सीखते है आप एक स्माल बिज़नेस को बड़ी ऊंचाई तक कैसे ले जा सकते है और भी बोहोत सी मजेदार बाते जो आप फेसबुक एड्स में सीखने को मिलेगी|

4) Social Media Marketing:
सोशल मीडिया मार्केटिंग में आप content क्रिएट करते है और विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ( फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर ) पर शेयर करते है | कंटेंट सिर्फ राइटिंग मटेरियल ही नहीं होता | कंटेंट को हम कई सारे रूप में शेयर कर सकते है जैसे की वीडियोस पिक्स, शॉर्ट्स, रील्स आदि|

The future of digital marketing

5) Video Editor :
ये स्किल आपको ये सीखाती है की आप एक वीडियो को और attractive कैसे बना सकते है एक वीडियो को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कुछ फैक्टर्स इम्पोर्टेन्ट माने जाते है जैसी की graphics का यूज़ करना , वीडियो के फनी पार्ट में memes डालना ताकि वीडियोस और एंटरटेनिंग और appealing बन जाए|

निष्कर्ष

यदि आप ये स्किल्स सीख लेते है तो आपको फ्यूचर में ज्यादा प्रोब्लेम्स नहीं आएँगी या फिर ये बोल सकते है की ये कुछ स्किल्स सीखने के बाद आप अपने फ्यूचर में आने वाली प्रोब्लेम्स हो आसानी से सोल्वे कर सकते है |

Published On: March 21st, 2023 / Categories: Uncategorized /

Leave A Comment